उद्यान/गार्डन प्रयोग हेतु दिशा निर्देश:
1. उद्यान की सफाई व्यवस्था बनाये रखें एंव कचरा ना फैलाए।
2 धूम्रपान, मद्यपान एंव किसी भी तरह का अन्य नशा निषेध है।
3 उद्यान में पालतू जानवरों का प्रवेश निषेध रहेगा।
4 पौधों, वृक्षों एंव दूब को नुकसान ना पहुँचाये।
5 अत्यधिक शोर शराबे एंव लाउड स्पीकर के प्रयोग से बचें।
6 सांय कालीन कार्यक्रमों का समापन समय रात्रि 10 बजे तक ही निर्धारित किया गया है। कृपया समय का ध्यान रखें।
7 कार्यक्रम के समापन पश्चात उद्यान/गार्डन की सफाई की जिम्मेदारी आयोजक की ही होगी।
8 उद्यान स्थित आयोजनों में प्रयुक्त होने वाली बिजली की व्यवस्था आयोजक स्वयं करेगा।
9 उद्यान के साथ होस्टल भवन की बुकिंग नहीं होने की स्थिति में भवन परिसर में आवागमन निषेध होगा।
10 उद्यान में आयोजित कार्यक्रमों हेतु पार्किंग एरिया से सटे टॉयलेट्स एंव बाथरूम प्रयोग किए जाएंगे
11 उद्यान/गार्डन एंव परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में सामान एंव क़ीमती वस्तुओं की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी स्वयं आयोजक की होगी।